Breaking

Sunday, August 30, 2020

गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गोला स्थित आईपीएल प्लांट में गरीबों के हक और अधिकार की लड़ाई में पुलिस और प्रबंधन की साजिश में गोलीकांड में शहीद दशरथ नायक और रामलखन महतो को रामगढ़ विधानसभा के युवा भाजपा नेता राजीव जायसवाल व उनके समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी। आंदोलनकारियों के चौथी बरसी पर उन्होंने दोनों शहीदों के परिजनों को आजीवन सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। राजीव जायसवाल ने कहा कि मुआवजा सहित अपने हक व अधिकार के लिए 29 अगस्त 2016 को गोला आईपीएल प्लांट के समक्ष उनके नेतृत्व में ग्रामीण शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे।

लेकिन प्रशासन व प्रबंधन ने साजिश के तहत आंदोलनकारियों पर गोली चलाकर अपने तानाशाही रवैये का परिचय दिया। इसमें गोला बरियातू निवासी रामलखन महतो और दशरथ नायक शहीद हो गए, जबकि एक दर्जन से ज्यादा आंदोलनकारी घायल हो गए। शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने दोनों शहीदों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद समर्थकों के साथ दो मिनट का मौन भी धारण किया। मौके पर दोनों शहीदों के परिजनों के अलावा संतोष तिवारी, नागरिक चेतना मंच के संयोजक सुनील राज चक्रवर्ती, बजरंग महतो, प्रीतम झा, युवा नेता बबली सिहं, विक्की महतो, छत्रु महतो, कमलेश कुमार, गौरीशंकर महतो,अरवींद जायसवाल, पवन पटेल, प्रयोग कुमार, विकास कुमार, संजीत महतो, शिवचरन महतो आदि आंदोलनकारी शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tributes paid to the martyrs of firing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gDPpWJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages