रक्षाबंधन के मौके पर भास्कर के ‘सलामती की डोर’ अभियान से कोरोना से जंग लड़ने वाले भाइयों की कलाइयां सूनी नहीं रही। कोरोना वॉरियर्स तक पहुंचे रक्षासूत्र को अपने हाथों में बांध लिया। दंतेवाड़ा के कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाली टीम ने भास्कर की पहल पर साईं समिति व प्रशासन द्वारा भेजी राखियों को अपने हाथों के सजाकर भास्कर से तस्वीरें साझा की। कोरोना वॉरियर्स ने कहा कि त्योहार में सूनापन नहीं है। पीपीई किट व ग्लव्स पहने हाथों में भी हमने राखियां बांध ली हैं। परिवार से दूर जरूर हैं लेकिन राखियां और मिठाइयां मिलने के बाद ऐसा लग रहा, हम सब एक हैं। इस दिन को बेहद खास बनाने भास्कर, प्रशासन व साईं समिति को सभी ने धन्यवाद भी दिया।
जगदलपुर: पार्षद ने बोधघाट थाने में जवानों को बांधी राखी
रक्षाबंधन वाले दिन जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड की पार्षद कोमल सेना बोधघाट थाने पहुंचीं, यहां उन्होंने पुलिस जवानों को राखी बांधी और उनकी सलामती की दुआ की। बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि अभी परपा, कोतवाली और हमारे थाने से के कुछ जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं लोग थाने का नाम सुनते ही डर रहे हैं लेकिन हम लोगों की सेवा के लिए थाने में ही बैठे हैं। मैंने और हमारे स्टाफ ने महामारी के दौर में छुट्टी नहीं लेने का निर्णय लिया है। जब भास्कर की टीम पार्षद कोमल सेना के साथ सलामती की डोर बांधने पहुंचे तो अच्छा लगा। मैं और मेरा पूरा स्टाफ इस बात से उत्साहित है कि हमारे लिए भी कोई कुछ सोच रहा है।
कांकेर: हम चाहकर भी बहनों के पास नहीं जा पाते, ...थैंक्यू भास्कर
कांकेर | कांकेर थाना में भास्कर की टीम राखी लेकर पहुंची तो महिला स्टाफ ने एक एक कर सभी को राखी बांध मुंह मीठा कराया। टीआई मोरध्वज देशमुख ने कहा ड्यूटी की मजबूरियां कुछ एेसी होती है कि चाहकर भी अपनी बहनों के पास राखी पर नहीं जा पाते। कोरोना की वजह से बहनें भी इस बार नहीं पहुंच पाई। भास्कर की पहल ने रक्षाबंधन को यादगार बना दिया। टीआई देशमुख को राखी बांधते हुए आरक्षक अंजना सिन्हा, सविता वट्टी ने कहा कोरोना के कारण अपने भाईयों को राखी बांधने नहीं जा पाई तो मन उदास था लेकिन थाना पहुंचने पर भास्कर ने दिन यादगार बना दिया। एसआई अखिलेश धीवर ने कहा बहन से राखी बंधाने हर साल आरंग के ग्राम कोरासी जाते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k8oGER






No comments:
Post a Comment