गोधन न्याय योजना को लेकर जिले के ग्रामीणों में गोबर बिक्री को लेकर खासा उत्साह है। जिले के बकावंड के मंगनार, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के पहुरबेल व बदरेंगा और तोकापाल ब्लाक के बड़ेमारेंगा, सोसनपाल जैसे अन्य जगहों के गोठानों में ग्रामीण झऊंहा, घमेला, तगाड़ी, बाल्टी में गोबर लेकर पहुंच रहे हैं। जिले के सातों ब्लॉक के 122 गोठानों में गोबर की खरीदारी की जा रही है। 23 जुलाई तक 17 हजार 768 पशु पालकों से 1600 पशुपालकों ने 275 क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी की गई है।
मंगनार की गोठान समिति की महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से स्थानीय स्व-सहायता समूह को रोजगार का अवसर मिला है। वे लोग गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ अगरबत्ती, दिया और गमला बनाकर उसकी बिक्री करेंगे।
जिले में 273 गोठान बनाए जाएंगे, अब तक 94 बने
जिले में 273 गोठान बनाए जाएंगे। इसमें से अबतक 94 गोठानों का निर्माण पूरा हो चुका है। वहीं दूसरी ओर शेष बचे गोठान जल्द से जल्द शुरू किए जाएंगे। बिहान योजना की नोडल अधिकारी नेहा देवांगन ने कहा कि सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से पशुपालकों को मिले इसके लिए जल्द से जल्द गोठानों का निर्माण करवाया जा रहा है ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31bL9rN






No comments:
Post a Comment