Breaking

Monday, August 31, 2020

किशोरी व युवतियों काे सशक्त करने के लिए दी जा रही ट्रेनिंग

केरसई प्रखंड अन्तर्गत चार क्लस्टर में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, सह झारखंड महिला विकास समिति एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रीबिजनेस संस्थान द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना के अन्तर्गत 14 से 24 आयु वर्ग के किशोरियों एंव युवतियों का सात दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रखंड समन्यवक सुधीर कुमार ने कि अभी फिलहाल ये प्रशिक्षण का दूसरा बैच 28 अगस्त से तीन सितंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान काेविड 19को पूरी तरह ध्यान में रख कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

साेमवार को प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड के चारों क्लस्टर केरसई, टैंसर, बाघडेगा, किनकेल में संकुल समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण माड्यूल एवं ग्रुप एक्टीविटी भी कराया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रखण्ड समन्वयक सुधीर कुमार ने इस परियोजना के उद्देश्य और महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया। साथ ही किशोरियों एवं युवतियों को नेतृत्व क्षमता का विकास एवं जीवन कौशल से संबंधित जानकारी भी दी। साथ ही क्षेत्र समन्वयक दीपक डुंगडुंग एवं प्रशांति केरकेट्टा ने बताया कि समाज को बदलने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा एवं अपने अधिकारों के प्रति सजगता दिखाते हुए खुद को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ELONBF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages