Breaking

Friday, September 18, 2020

स्पेशल ड्राइव में 19 स्थानों पर हुई 2358 की जांच, 26 संक्रमित मिले, दो दिनों में 199 लोगों ने कोरोना को दी मात, 402 एक्टिव केस

जिले में शुक्रवार को 19 जगहों पर आरएटी स्पेशल ड्राइव चलाया गया। इनमें पांच स्थानों पर एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। वहीं 9 स्थान पर एक-एक, दो स्थान पर दो-दो, दो स्थान पर तीन-तीन और एक स्थान पर 7 संक्रमित मिले। 19 स्थानों पर कुल 2358 लोगों की रैपिड किट से जांच की गई। बता दें कि जिले में संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने, मरीजों की पहचान कर उनको आइसोलेट करके उनका उपचार करने तथा अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर 15 सितंबर से जारी स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है।

शुक्रवार काे सीएमआरआई, सदर अस्पताल, निरसा पॉलिटेक्निक, सेंट्रल अस्पताल, बीसीसीएल अस्पताल भूली, रेलवे अस्पताल भूली व वेडलॉक ग्रीन्स से कोरोना संक्रमण को हराकर 107 व्यक्ति स्वस्थ हुए। गुरुवार काे भी 92 मरीजाें ने काेराेना काे मात दी। वहीं पीएमसीएच कैथ लैब में 90, सदर अस्पताल में 75, निरसा पॉलिटेक्निक में 91, एसएसएलएनटी 7, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 23, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 11, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 49, वेडलॉक ग्रीन्स में 25, किंग्स रिजॉर्ट में 15 तथा सिंफर में 16 एक्टिव केस हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2358 investigations conducted at 19 locations in special drive, 26 infected, 199 people beat Corona in two days, 402 active cases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZSi4BQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages