समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजनाजशपुर विधायक विनय भगत ने गुरुवार काे कलेेक्टोरेट सभाकक्ष में कांसाबेल के ग्राम पंचायत खुटेरा के सिहारबुड़ दिव्यांग सुरजीत कुमार भगत एवं उनकी पत्नी इंदुमति को 1 लाख सहायता राशि का चेक दिया। इस दौरान निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अंतर्गत दिव्यांग हितग्राही काे लोन का सब्सिडी भी दिया गया। इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे, महेन्द्र अग्रवाल, सूरज चौरसिया, मुरारी अग्रवाल, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक सुचिता लकड़ा उपस्थित थे। इनमें मनोरा के ग्राम जकबा के गोपाल राम यादव को 4 हजार 712 रुपए का अनुदान राशि का चेक दिया गया। इसी प्रकार रंजीत प्रसाद गुप्ता को टेंट एवं कैटरिंग के लिए 13 हजार 547 रुपए का चेक और कांसाबेल के चोंगरी बहार के मनोज प्रसाद को पिकअप वाहन के लिए 16 हजार 835 रुपए, ग्राम करडेगा के राजेंद्र राम मांझी को किराना दुकान के लिए 6 हजार 612 रुपए, ग्राम करडेगा के अनिल कुमार गुप्ता को ट्रेक्टर ट्राली के लिए 22 हजार 860 रुपए, ग्राम कोमड़ो के लालमईत को किराना व सब्जी दुकान के लिए 3 हजार 460 रुपए और महेश्वर सिंह को किराना दुकान के लिए 3 हजार 288 रुपए का अनुदान राशि का चेक दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kv9qB9
No comments:
Post a Comment