Breaking

Friday, September 18, 2020

जिले में मिले कोरोना के 57 नए मरीज, डॉक्टर पॉजिटिव निकले तो नरहरपुर अस्पताल चार दिन के लिए सील

पिछले तीन से लगातार जिले में 50 से अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को फिर एक दिन में ही 57 पॉजिटिव मामले आए। इसमें नरहरपुर अस्पताल के एमबीबीएस डॉक्टर व मेेडिकल स्टोर्स संचालक भी शामिल हैं। डॉक्टर के पॉजिटिव मिलने से नहरपुर अस्पताल को सील कर दिया गया है। नरहरपुर के मरीजों को 14 किमी दूर अमोड़ा अस्पताल जाकर इलाज कराने कहा जा रहा है। पॉजिटिव डॉक्टर को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर नरहरपुर भेज दिया गया। नरहरपुर विकासखंड में कुल 4 पॉजिटिव पाए गए जिसमें दो नरहरपुर व दो ग्रामीण बगरून्ना व सरोना में मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में लगातार मरीज आ रहे हैं। इन्हीं में से किसी पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण वे भी संक्रमित हो गए।

जिला जेल में फिर मिला एक जवान पॉजिटिव
जिला जेल में भी कोरोना की खतरे की घंटी बजने लगी है। शुक्रवार को जेल सुरक्षा में तैनात जवान समेत अब तक दो पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जेल सुरक्षा में तैनात सीएएफ जवान शुक्रवार को ही छुट्टी से वापस जेल लौटा था। जांच में उसे पॉजिटिव पाया गया।

शुक्रवार को कोरोना की स्थिति

  • 57 - शुक्रवार को पाए गए पॉजिटिव
  • 1346 - अब तक कुल पॉजिटिव
  • 549 - जिले में कुल एक्टिव मरीज

मिचेसुखई में फिर मिले 3 केस
दुर्गूकोंदल के मिचेसुखई में 3 पॉजिटिव मिले। गुरूवार को यहां 1 युवक पॉजिटिव मिला था। अब तक 4 पॉजिटिव मिल चुके हैं। छोटे व कम आबादी वाले गांव में लगातार पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है।

भानुप्रतापपुर में लाॅज संचालक व रेंजर का चालक संक्रमित
भानुप्रतापपुर में 6 पॉजिटिव में नगर के सुभाषपारा निवासी लाज संचालक भी पॉजिटिव पाया गया। संजयनगर में एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई। कोरर में रेंजर का वाहन चालक पॉजिटिव पाया गया। एक दिन पूर्व रेंजर पॉजिटिव पाया गया था।

इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना के मरीज

  • कांकेर शहर-3 (महादेव वार्ड 1, जिला जेल 1, शांति नगर1)
  • कांकेर ग्रामीण-19 (जंगलवार 17, कोदागांव 1, पंडरीपानी 1)
  • भानुप्रतापपुर शहर- 2 (सुभाषपारा 1, संजय पारा 1)
  • भानुप्रतापपुर ग्रामीण- 4 (कराठी 1, संबलपुर 2, कोरर 1)
  • अंतागढ़ शहर- 3 (उपर पारा 2, अंतागढ़ 1)
  • अंतागढ़ ग्रामीण- 9 (आमाबेड़ा 1, कोसरोंडा एससबी कैंप 7, बड़ेतोपाल 1)
  • चारामा शहर- 2 (चारामा 2)
  • चारामा ग्रामीण- 1 (कुर्रूभाट 1)
  • नहररपुर शहर -2 ( अस्पताल 1, अस्पताल चौक 1)
  • नहरपुर ग्रमीण- 2 (बगरून्ना 1, सरोना 1)
  • पखांजूर शहर- 4 ( थाना पारा 1, पखांजूर 3)
  • पखांजूर ग्रामीण- 1 (पीवी 39 में 1)
  • दुर्गूकोंदल ग्रामीण- 5 (डोढे 1, भंडारडिगी 1, मिचेसुखई 3)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
57 new patients of Corona found in district, doctor positive, then Narharpur hospital sealed for four days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mtO1u9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages