Breaking

Friday, September 18, 2020

वज्रपात : मृतकों के आश्रितों को मिला 25 लाख मुआवजा

गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की पहल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले में वज्रपात से मौत के मामले में मृतकों के परिजनों एवं पशु मालिकों को 25 लाख रुपए मुआवजा राशि का भुगतान किया गया। इनमें मृतक व्यक्ति के परिजनों को 20 लाख तथा वज्रपात से मरे पशु मालिकों को पांच लाख रूपये मुआवजा का भुगतान किया गया। जिले में वज्रपात की लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आपदा प्रबंधन विभाग से बात कर जिले में वज्रपात से मृत व्यक्ति एवं पशुओं के लिए मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान कराने की पहल किया था।

मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा डीसी को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए यथाशीघ्र परिजनों को मुआवजा राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को मुआवजा राशि का भुगतान कराकर मंत्री को अवगत करा दिया। इस मामले में वज्रपात से मृत डंडा प्रखंड के छपरदगा निवासी करीमन चौधरी की पत्नी स्व. करमी देवी, खरौंधी प्रखंड मुख्यालय निवासी गिरवर प्रसाद गुप्ता की पत्नी स्व. शकुंतला देवी, रमना प्रखंड के कबिसा निवासी ऋषिकेश कुमार यादव के भाई स्व आशुतोष कुमार यादव एवं जिरूआ ग्राम निवासी फूलमति देवी के पुत्र स्व शेरू कुमार के परिजनों को चार-चार लाख रूपये तथा चिनियां प्रखंड के बिलैतीखैर निवासी रामप्यारी यादव के दो गाय, एक बैल का 85 हजार रूपये, मझिआंव प्रखंड के रामपुर निवासी संजय पाल को 30 भेंड़ का 90 हजार रूपये, खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह निवासी जगदीश पटेल के एक बैल का 25 हजार रूपए आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kI3DbR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages