24 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद खाड़ापारा के 21 कोरोना संक्रमितों को सोमवार को अस्पताल ले जाने में प्रशासन सफल हो पाया। मालूम हो कि भैयाथान ब्लॉक के ग्राम खाड़ापारा में शनिवार को 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के लिए रविवार को जब स्वास्थ्य अमला गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने कोविड अस्पताल में भोजन व अव्यस्थाओ का हवाला देकर अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। रविवार को एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस अमले ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं जाने की जिद पर अड़े रहे। थक-हारकर शनिवार को प्रशासनिक अमला खाली हाथ लौट गया। सोमवार को सुबह से ही एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, टीआई के साथ पुलिस फोर्स और पूरा स्वास्थ्य अमला ग्रामीणों को मनाने पहुंचा। इस दौरान कई बार तनाव की स्थिति भी बनी और ग्रामीणों व प्रशासन के बीच तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनती रही। कई बार ग्रामीण महिलाएं भी पुलिस-प्रशासन से भिड़ने की कोशिश करती रही। आखिर में प्रशासन ने जनपद सदस्य सुनील साहू व गांव के सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों का सहारा लिया, तब कहीं जाकर बात बनी और शाम को सभी 21 लोग अस्पताल जाने को राजी हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33b69jq
No comments:
Post a Comment