Breaking

Tuesday, September 1, 2020

पतरातू में नौकरी, मुआवजा के लिए 25 गांव के विस्थापितों का आंदोलन आज से

पीवीयूएनएल मुख्य गेट के समक्ष 2 सितंबर से विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा का मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना और प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है। इस आंदोलन को लेकर मोर्चा की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। धरना स्थल पर टेंट लगाए गए हैं। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ों विस्थापित और प्रभावित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन के बाबत विस्थापित प्रतिनिधियों ने मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

साथ ही कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन बार-बार आश्वासन देकर विस्थापित प्रभावित को ठगने का काम कर रही है। इस रवैया से तंग आकर विस्थापित प्रभावित अब किसी आश्वासन की ओर नहीं जाएंगे, बल्कि इस बार परिणाम हासिल करेंगे। शुरू होने वाली यह लड़ाई निर्णायक होगी। क्योंकि लगातार बाहर से लोगों का आना जारी है। दूसरी ओर विस्थापित और प्रभावित की घोर उपेक्षा की जा रही है। मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद ने बताया कि पीवीयूएनएल प्रबंधन विस्थापितों के अस्तित्व को ही मानने से इंकार कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YZ6jJE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages