Breaking

Saturday, September 26, 2020

प्रथम इंश्योरेंस लोक अदालत से 27 मामलाें में 61 लाख रुपए मुआवजा दिलाया गया

पीडीजे सह झालसा के अध्यक्ष संजय कुमार चंधरियावी के मार्गदर्शन पर व्यवहार न्यायालय गुमला में वर्चुअल इंश्योरेंस लोक अदालत का आयोजन किया गया। शुभारंभ के बाद पीडीजे ने कहा कि इंश्योरेंस लोक अदालत के द्वारा मोटर ऐक्सिडेंट क्लेम मामलों के निष्पादन का यह सुनहरा अवसर है। प्राधिकार के सचिव आनंद सिंह ने बताया कि इंश्योरेंस लोक अदालत में मामलों का निष्पादन हेतु कुल कुल 6 बैंच का गठन किया गया। जिसमें 27 मोटर एक्सीडेंट मामलों का निष्पादन किया गया तथा पीड़ितों को 61 लाख एक हजार 328 रुपए का मुआवजा वितरण किया गया।

मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश लोलार्क दुबे, एसबी होजा, कमलजीत चोपड़ा, राकेश कुमार मिश्रा, अंजनी अनुज, दुर्गेश चंद्र अवस्थी, पीएलए चेयरमैन बाल मुकुंद राय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुसुम कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनोद कुमार, एसडीजीएम उत्तम सागर राणा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रणब कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदलाल, पीएलए सदस्य शंभू कुमार सिंह, इंदु कुमारी, जियाउल हक, अमोद कुमार पांडे, हसीब इकबाल, मनीष कुमार उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
First Insurance Lok Adalat provided compensation of Rs 61 lakh in 27 cases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36bP38i

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages