Breaking

Saturday, September 26, 2020

वर्ष 2020-21 में ग्रामीण पोल्ट्री करेगा 30 करोड़ का व्यवसाय

ग्रामीण पोल्ट्री स्वावलंबी सहकारी समिति का 18वीं वार्षिक आम सभा सिलम गांव मेंं की गई। समिति की अध्यक्ष भगवती देवी द्वारा समिति का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पेश किया गया एवं संस्था के मैनेजर अभिलाष कुमार झा ने वर्ष 2020-21 का वार्षिक प्लान एवं बजट के ऊपर चर्चा करते हुए बताया की इस दौरान संस्था लगभग 30 करोड़ का व्यवसाय करेगा।

आकांक्षी जिला योजना के मद से तैयार 55 शेड में भी चूजा पालन का कार्य शुरू कर दिया गया है। अकाउंटेन्ट इरफान अख्तर ने वर्ष 2019-20 का लेखा पेश करते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 में समिति ने कुल 24,11,97,385.29 रुपए का व्यवसाय किया एवं समिति को अन्य आय से कुल 27,40,843.75 रुपए प्राप्त हुआ। समिति द्वारा 23,19,13,335.90 रुपए चुजा, दाना, दवा आदि की खरीद में खर्च किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RYSUgC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages