Breaking

Saturday, September 26, 2020

बिशुनपुर में हो रही थी नाबालिग से शादी दूल्हा-दुल्हन, परिजन पुलिस हिरासत में

प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र में दलाल ने एक 14 वर्षीय नाबालिग आदिवासी बालिका की शादी मुजफ्फरपुर के 28 वर्षीय अनुज कुमार श्रीवास्तव से करा दी। इस मामले की जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद बिशुनपुर पुलिस व प्रखंड प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस शादी के मंडप से ही दूल्हा, दुल्हन एवं दोनों परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबर के मुताबिक 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को सेरका निवासी एक महिला दलाल सतनु महली के द्वारा मुजफ्फरपुर के अनुज कुमार श्रीवास्तव पिता शशि कुमार श्रीवास्तव के साथ बनारी स्थित कुलेश्वर नाथ मंदिर में विवाह करा दी।

ग्रामीणों को जब नाबालिग की शादी की जानकारी मिली तो पूरे गांव के लोग बुद्धिमान उरांव के नेतृत्व में मंदिर पहुंचे जहां पूछताछ में पता चला कि अनुज श्रीवास्तव रियल स्टेट का मैनेजर है और वह एक चमचमाती हरियाणा नंबर के कार में शादी करने पहुंचा है। लोगों को अंदेशा हुआ कि यह मानव तस्कर है। परिजनों को बहला फुसलाकर नाबालिग युवती को अपने साथ शादी कर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा मंदिर में हंगामा करने के बाद इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भट्टाचार्य एवं थाना प्रभारी मोहन कुमार को दी गई। जिसके बाद पूरे प्रखंड प्रशासन की टीम बनारी स्थित कुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंची। जहां पूछताछ करने पर पता चला कि बालिका 14 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस के द्वारा दोनों पक्ष के परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इधर थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला जालसाजी का लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n5kNlE

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages