Breaking

Saturday, September 26, 2020

27769 शौचालय का लक्ष्य, 8620 ही बना

उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने शौचालय से वंचित लोगों की समीक्षा के क्रम में पाया की शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य 27 हजार 769 के विरूद्ध अब तक मात्र 08 हजार 620 की राशि हस्तांतरित की गई है। जिसमें से मात्र 10 हजार 974 शौचालयों का जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण किया गया है। उपायुक्त ने शौचालय निर्माण तथा जियो टैगिंग की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए प्रत्येक प्रखंडों से जिन शौचालयों के जियो टैग का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन शौचालयों की अद्यतन सूची उपायुक्त कार्यालय में समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने शौचालय निर्माण के बाद उसकी उपयोगिता के साथ ही राशि हस्तांतरित करने पर भी जोर दिया।

बैठक में उपायुक्त ने जियो टैगिंग की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। जिसपर जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि जियो टैगिंग की प्रक्रिया दो चरणों में की जाती है। प्रथम चरण में शौचालय की मूल संरचना तैयार हो जाने पर तथा द्वितीय चरण में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जियो टैगिंग का कार्य किया जाता है। उपायुक्त ने जिला समन्वयक को जिन शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो गया है उनका अंतिम रूप से जियो टैगिंग कराते हुए खाते में राशि हस्तांतरित कराने तथा जो निर्धारित लक्ष्य दिया गया है, उसे शीघ्र प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय बिहारी अंबष्ठ, जिला समन्वयक (एसबीएम) व अन्य उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Target of 27769 toilets, 8620 made only


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mPlwqZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages