Breaking

Tuesday, September 1, 2020

पतरातू से पीएलएफआई के 3 नक्सली गिरफ्तार

रामगढ़ जिला के पतरातू पुलिस ने लेवी मांगने के मामले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपी नक्सलियों के पास से पीएलएफआई का 10 पीस सादा पर्चा और दो मोबाइल फोन बरामद किया है। मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सीएमपीडीआई की ओर से कोयला जांच के लिए पतरातू क्षेत्र के सांकुल के बरवा टोला में बोरिंग कराई जा रही थी।

यहां, 9 अगस्त को निजी सुरक्षा गार्ड को पीएलएफआई का पर्चा सुप्रीमो गोप जी और एरिया कमांडर तूफान जी उर्फ सुल्तान जी के नाम दिया गया था। मामले में 10 अगस्त को पतरातू थाना में कांड संख्या 158/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई। इस दौरान गुप्त सूचना पर टेरपा अंबा टोला निवासी राजन कुमार सिंह से पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ में कई युवकों के शामिल होने की बात सामने आई। इसके बाद टेरपा निवासी सुनील साव व तालाटांड निवासी नवल कुमार गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी ने पूछताछ में कांड में शामिल होने की बात स्वीकारी है। जबकि,अन्य युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3 Naxals of PLFI arrested from Patratu


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DjfEnN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages