Breaking

Tuesday, September 1, 2020

फीस वसूलने बना रहे दबाव डीईओ का फूंका गया पुतला

पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने निजी स्कूलों पर आरोप लगाते कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश, विधानसभा में विधेयक पारित होने और जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद पालकों को राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब वे और ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
ट्यूशन फीस के नाम पर कई स्कूल पूरी फीस और कई स्कूल 10 महीने और बढ़ी हुई फीस वसूलने अलग-अलग तरीके से दबाव बना रहे हैं। मंगलवार को पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने पालकों के साथ निजी स्कूलों की मनमानी, तानाशाही और शिक्षा विभाग के अफसरों से सांठ-गांठ के चलते निजी स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला फूंका। इस दौरान सदस्यों ने नारेबाजी भी की। इस दौरान लखपाल सिंह, मितेश पाणिग्राही, हरीश पारेख, दिनेश जैन, गोपाल तीर्थानी, भुनेश ध्रुव, रोहन घोष, रोहित बैस, अविनाश भट्ट, तरुण, रोहित सिंह आर्य सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DEO's burnt effigy of charging fees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YVtt3g

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages