Breaking

Sunday, September 6, 2020

पत्नी की मौत के बाद 4 महीने के बच्चे को परवरिश के लिए चैरिटी को सौंपा

सदर थाना क्षेत्र के करौंदा निवासी सोमरा उरांव ने पत्नी की मौत के बाद चार माह के नवजात की परवरिश के लिए शांति नगर गुमला स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में सौंप दिया है। मिशन बदलाव गुमला के जीतेश मिंज सहित अन्य लोगों की मदद से पिता ने बच्चे को मिशनरी ऑफ चैरिटी के हवाले किया। जहां अगले 18 महीने तक बच्चे की परवरिश की जाएगी। इस बाबत बच्चे के पिता सोमरा उरांव ने बताया कि एक सितंबर को बीमारी के कारण पत्नी जतरी देवी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद उसके परवरिश को लेकर उसे चिंता सताने लगी।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हाेने के कारण वह बच्चे के लिए दूध भी जुगाड़ नहीं कर पाता था। जिसके कारण उसने बच्चे को चैरिटी काे देने का निर्णय लिया। इसके बाद मिशन बदलाव सहित अन्य लोगों के सहयोग से रविवार काे मैंने अपने बच्चे को मिशनरी ऑफ चैरिटी को परवरिश के लिए दे दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the death of the wife, 4 months old child was assigned to the charity for raising


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2R3nxBb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages