Breaking

Tuesday, September 1, 2020

लॉकडाउन के 5 महीनों में 440 संक्रमित, अगस्त में ही मिले 1188 पाॅजिटिव मरीज

शंकर कुमार देवघरिया, रामगढ़ में सामुदायिक स्तर पर संक्रमण फैलने से कोरोना बेकाबू हो चुका है। इस वैश्विक महामारी को लेकर मार्च में लॉकडाउन शुरू हाेने के बाद पांच महीने में जहां 440 संक्रमित मिले थे। वहीं सिर्फ अगस्त में ही 1188 मरीज मिल चुके हैं। कोरोना की वजह से अब तक 12 लाेग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें जुलाई माह में तीन और अगस्त माह में नौ लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक सबसे ज्यादा 31 अगस्त को 210 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 31 अगस्त तक जिले में 1701 कोरोना संक्रमित हाे चुके हैं। जिसमें इलाज के दौरान 797 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के 892 मरीज एक्टिव हैं। जिसमें रामगढ़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 303, मांडू 254, पतरातू में 158, गोला प्रखंड 127, चितरपुर प्रखंड में 27 और दुलमी प्रखंड में 23 कोरोना के केस एक्टिव हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 29145 लोगों की सैंपल जांच की है। जिसमें 26683 लोगों की जांच रिपाेर्ट निगेटिव अाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
440 infected in 5 months of lockdown, 1188 positive patients found in August itself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gdq8Go

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages