Breaking

Tuesday, September 1, 2020

बोरिंग के पास गंदे पानी की निकासी नहीं, रोगों का खतरा

बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोरखोसा सोरागुडा पारा के ग्रामीण सार्वजनिक हैंडपंप के आसपास गंदे पानी की निकासी नहीं होने से परेशान हैं। ग्रामीण शोभाराम कश्यप, बुधसन कश्यप, पीलासिंग ने बताया कि हैंडपंप के किनारे सीसी सड़क है और दूसरी ओर खेत है। खेत मालिक द्वारा बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है, जिससे हैंडपंप के वेस्ट पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और बोरिंग के आसपास हमेशा गंदा पानी जमा हो रहा। इससे बीमारी व संक्रमण का अंदेशा बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि 100 से अधिक परिवार इस हैंडपंप के पेयजल पर आश्रित हैं। पानी भरने आए लोग बारी-बारी से जमे गंदा पानी को फेंककर पीने का पानी भरते हैं, लेकिन बरसात के दिनों में ज्यादा समस्या होती है। इस समस्या के बारे में सरपंच को कई बार बताया, लेकिन अब तक कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था पंचायत द्वारा नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। सरपंच नवलराम मौर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी कार्य रुके हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No drain of dirty water near boring, risk of diseases


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bi8758

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages