Breaking

Tuesday, September 1, 2020

पीएम प्रसाद ने सीसीएल सीएमडी का प्रभार संभाला

सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल)मुख्यालय, दरभंगा हाउस रांची पहुंचकर नए सीएमडी के तौर पर पीएम प्रसाद ने मंगलवार शाम पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व, सीसीएल मुख्यालय पहुंचने पर नए सीएमडी का स्वागत सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, निदेशक (वित्त) श्री एनके अग्रवाल एवं अफसरों ने बुके कर स्वागत किया।
डब्ल्यूसीएल में मैनेजर ट्रेनी से शुरू किया कैरियर ओसमानियां युनिवर्सिटी से माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर नए सीएमडी पीएम प्रसाद करियर की शुरूआत कोल इंडिया से वर्ष 1984 में किया। उन्होंने वर्ष 1991 में आईएसएम,धनबाद से ओपेन कास्‍ट माइंनिंग में एमटेक किया। इसके बाद विभिन्न पदों पर योगदान देते हुए वर्ष 2015 के मई में उनका चयन एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (कोल माइनिंग) के पर हुआ। इसके बाद उन्‍होंने एनसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) के रूप में 01 फरवरी, 2018 से योगदान दिया। उन्‍हें बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया। उनके विशाल तकनीकी एवं प्रबंधकीय अनुभव को देखते हुए पिछले वर्ष यानि 02 अगस्त, 2019 को उन्‍हें बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्त किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lBXcrU

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages