बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ा पांडेडीह में बीसीसीएल के ठेकेदार अजय पांडेय के घर में बुधवार आधी रात के बाद 15-20 डकैताें ने डाका डाला। नकाबपोश डकैताें ने पूरे परिवार काे बंधक बनाकर 1.2 लाख रुपए नकद समेत करीब 5.5 लाख की संपत्ति लूट ली और फिर भाग निकले। बाघमारा थाना पुलिस बल के साथ तोपचांची इंस्पेक्टर रमा प्यारे राम ने सूचना मिलने पर माैके पर पहुंचकर घरवालाें से पूरी जानकारी ली। घर की चहारदीवारी की बगल से एक जाेड़ी चप्पल मिली। फिर निचितपुर जंगल के पास अजय पांडेय से लूटा गया माेबाइल फाेन भी बरामद हुआ। 6 संदिग्धाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अजय पांडेय बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र में ठेकेदारी करते हैं।
मेन ग्रिल का ताला ताेड़ घुसे डकैत
अजय पांडेय की मां संगीता देवी ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2:00 बजे मेन ग्रिल में लगे ताले काे ताेड़कर 10-15 पंद्रह डकैत घर में घुस गए। सिर पर बंदूक सटाकर बंधक बना लिया। अलमारी की चाबी ले ली। फिर कुछ डकैतों ने ऊपर वाले कमरे में सोए बेटे-बहू काे बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। अलमारियाें से 1.2 लाख रुपए नकद, साेने की 6 अंगूठियां, दाे चेन, 3 जाेड़ी कनबाली, चांदी के दस सिक्के, तीन जोड़ी पायल, स्मार्ट फाेन और अन्य कीमती सामान लूट लिए। उन्हाेंने यह भी कहा कि एक डकैत लंगड़ाकर चल रहा था।
लाेकल लिंक की मदद से डकैती तोपचांची इंस्पेक्टर रामप्यारे राम व बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने बताया कि गृहस्वामी अजय पांडेय की शिकायत पर 15-20 लोगों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया गया है। आशंका है कि लोकल लिंक की मदद से वारदात काे अंजाम दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mBVg3h
No comments:
Post a Comment