Breaking

Wednesday, September 23, 2020

लॉकडाउन में 61 हजार से अधिक सदस्यों ने 6 महीने में फंड से 142 करोड़ रुपए की निकासी की, अधिकतर लोगों ने पीएफ की 90% तक राशि निकाली

लॉकडाउन में 2019 के मुकाबले ढाई गुना लोगों ने (प्रोविडेंट फंड) पीएफ के पैसे निकाले। 61 हजार से अधिक लोगों ने राशि की निकासी की। छह माह में 142 करोड़ रुपए केवल जमशेदपुर स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से निकाले गए। पिछले वर्ष से 74 प्रतिशत अधिक राशि की निकासी हुई है। जून और जुलाई महीने में सबसे ज्यादा राशि आवंटित की गई। अधिकतर लोगों ने पीएफ का 90 प्रतिशत तक की राशि निकाली।

  • 2.5 लाख लोग ईपीएफओ के सदस्य
  • 45 सौ नियोजक
  • 74 प्रतिशत अधिक राशि की हुई निकासी
  • 2.5 गुना अधिक लोगों ने पीएफ की राशि निकाली।

जून-जुलाई में सबसे ज्यादा राशि आवंटित

ऐसे मिलेगी पीएफ की राशि

  • आवेदन ऑनलाइन www.epfindia.gov.in कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन क्लेम के लिए यूएएन नंबर और मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है।
  • आवेदन के दस दिन में पैसे एकाउंट में ट्रांसफर होंगे।

कोविड के लिए विशेष बेनिफिट

  1. पीएफ की राशि का 75% या फिर तीन माह के वेतन में जो कम होगा वो राशि मिलेगी।
  2. मकान बनाने के लिए 90%- पीएफ की जमा राशि से मकान बनाने के नाम पर 90 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है।
  3. बीमारी के नाम पर 50% राशि निकाली जा सकती है।

पीएफ तो लोगों का ही पैसा है। सेवानिवृत्ति के बाद के के लिए सुरक्षित रखा जाता है। लॉकडाउन में मुसीबत आई तो लोगों ने पीएफ की राशि निकाली। आम दिनों से ढाई गुना अधिक लोगों ने राशि के लिए दावे किए।

-तुषारकांत मुखर्जी, आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More than 61 thousand members withdraw Rs 142 crore from the fund in 6 months in lockdown, most people withdraw up to 90% of PF


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3coDY4V

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages