बारिश में सड़कें हर साल कुछ खराब होना आम बात है लेकिन इस वर्ष की बारिश में सड़क निर्माण के लिए शहर की मेनरोड खोद दिए जाने से ट्रैफिक दूसरे रास्तों में डायवर्ट किया गया। सड़कों की क्षमता भारी वाहनों के चलने लायक नहीं होने से सड़कें दम तोड़ चुकी हैं। अब तो शहर के दोनों बड़े पुलों नांदनमारा तथा पंडरीपानी मिनी बाईपास पुल में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। पुलों में गड्ढे इतने बड़े तथा गहरे हो गए हैं कि भीतर की सलाखें तक बाहर दिखने लगीं हैं। ये गड्ढे तथा उनसे झांकती सलाखें आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। नांदनमारा पुल पर 40 तो मिनी बाइपास में 17 गड्ढे हैं।
बाईपास पर आया ट्रैफिक का दबाव
मिनी बाईपास पुल पर भी बड़े बड़े गड्ढे : शहर के बीच से गुजरने वाली नेशनल हाईवे पर कांक्रीट सड़क निर्माण के चलते नेशनल हाईवे पर चलने वाले वाहनों का पूरा भार पंडरीपानी मिनी बाईपास पर आ गया है। इस मार्ग पर दुधनदी में वर्ष 2010-11 में चार करोड़ की लागत से पुल बना था। वर्तमान में पुल पर बड़ी संख्या में गड्ढे हो चुके हैं।
साल्हेभाठ मार्ग में बही पुलिया 8 सालों बाद भी नहीं बनी : ग्राम साल्हेभाठ से किरगापाटी मार्ग में वर्ष 2012 में आई बाढ़ की वजह से पुलिया बह गई थी। पुलिया बहने से खासकर बारिश के दिनों में इस मार्ग से आवागमन में परेशानी होती है। गांव के लोग पिछले 8 सालों से लगातार पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन पुलिया अब तक नहीं बन पाई है।
लाल माटवाड़ा पुल में हुआ बड़ा सुराख : ग्राम लाल माटवाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुलिया निर्माण हुआ है। पुलिया में 2018 से बड़ा सा गड्ढा हो गया है। मरमत नहीं करने से गड्ढे का आकार बढ़ता गया तथा अब वह बड़ा सुराख बन चुका है।
मौसम खुलते ही कराई जाएगी पुलों की मरम्मत
नेशनल हाइवे विभाग के एसडीओ संतोष नेताम ने कहा कि नंदनमारा चिनार नदी पुल की मरम्मत पहले भी की जा चुकी है लेकिन बारिश की वजह से फिर गड्ढे हो चुके हैं। बारिश थमने के बाद फिर से मरम्मत कराई जाएगी। पंडरीपानी मिनी बाइपास पुल की मरम्मत भी मौसम खुलते ही कराई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iX2DQB






No comments:
Post a Comment