Breaking

Wednesday, September 23, 2020

परसुडीह के निधि टोला में चोरी की ऐसी सजा... तेल चोरी करने पर बाइक मालिक ने 4 बच्चों के हाथ-पैर बांध रातभर भूखे रखा

परसुडीह के निधि टोला में चार बच्चों को बाइक से तेल चोरी के अारोप में बाइक मालिक ने रातभर पेड़ में हाथ-पैर बांधकर रखा। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने बच्चों को पेड़ से बंधा देख वीडियो बना वायरल कर दिया। इधर, थानेदार घटना से बेखबर थे। ग्रामीणों ने बताया तो पुलिस बच्चों को थाना ले गई। मासूमों का शोषण इतना हुआ कि रातभर से भूखे बच्चे खाना खाते ही सिरिस्ता में सो गए।

परसुडीह थाना के एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने चोरी के आरोप में बंधक बनाए बच्चों के परिजनों को थाना बुलाया। चार बच्चों में दो सगे भाई हैं, जिनकी मां के नहीं रहने पर बहन देखभाल करती है। चारों बच्चे निधि टोला के हैं। बाइक मालिक हरि मुर्मू ने पुलिस को लिखित शिकायत भी नहीं की है। बच्चे थाना में हैं। परसुडीह थानेदार अजय कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार किया। कहा - बच्चों को बांधने की जानकारी नहीं है, जांच जारी है। किसी ने शिकायत नहीं की। चारों बच्चों के परिजनों ने भी कुछ भी नहीं बताया। देर रात बच्चों के परिजन थाना पहुंचे। खबर लिखे जाने पर बच्चे थाना में ही थे।

ग्राम प्रधान के आने पर फैसला कराने की मांग कर रहे थे लोग

स्थानीय सगेन पूर्ति ने कहा- चारों बच्चे मंगलवार की रात हरि मुर्मू के घर में बाइक से पेट्रोल चोरी करते पकड़ाए। हरि व उनके परिजनों ने आंगन में पेड़ से चारों का हाथ-पैर बांध दिया। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने चारों को पेड़ से बंधा देख पुलिस को बताया। कुछ ग्रामीण ग्राम प्रधान के आने और फैसला करने के बाद ही चारों को छोड़ने की जिद पर थे, लेकिन नायक पलटन हेम्ब्रम ने मामला शांत कराया। स्थानीय कृष्णा ने कहा- चारों बच्चे पांच-छह साल की उम्र से ही गांव में चोरी करते हैं। गांव इनसे परेशान है। उन्हें लगता था कि पकड़ाने पर लोग पीटकर छोड़ देंगे और कुछ नहीं करेंगे। इससे उनका मन बढ़ते गया।

थानेदार को सीडब्ल्यूसी ने दिया कार्रवाई का निर्देश

बाल कल्याण समिति के सदस्य आलोक भास्कर ने सरजामदा निधिटोला में चोरी के आरोप में चार बच्चों को बंधक बनाने वाले पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। आलोक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा - पुलिस बंधक बनाने वालों पर कार्रवाई करने के साथ 24 सितंबर को चारों बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत करे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परसुडीह में बच्चों के हाथ-पैर बांधकर रखा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iX2JHX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages