Breaking

Saturday, September 26, 2020

आसान होगी राह... सांसद बनवाएंगे गढ़वा-पलामू के अति उग्रवाद प्रभावित गांवों में 75 किमी सड़क

पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के गढ़वा और पलामू ज़िला के अति उग्रवाद प्रभावित विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण कराने के लिए डीपीआर बनाकर प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा है। जिसमें गढ़वा जिले के भंडरिया व बड़गड़ में 35 किलोमीटर और पलामू जिले में 40 किलोमीटर सड़क निर्माण कराना है।

प्रस्ताव में बड़गड़, भंडरिया, हरिहरगंज की सड़क

पलामू जिले के हरिहरगंज, हुसैनाबाद व नौडीहा बाजार शामिल है। सांसद ने कहा कि भेजे गए प्रस्ताव में गढ़वा जिले के बड़गड़ प्रखंड में कुल्ही से भेरवाटोली वाया हेसातु तक 11 किलोमीटर, भंडरिया प्रखंड में भंडरिया कैम्प से कुरूण तक 24 किलोमीटर। जबकि पलामू जिले हरिहरगंज प्रखंड के तुरी से लंगराही होते हुए प्राथमिक विद्यालय चहका तक 5.5 किलोमीटर, प्राथमिक विद्यालय गिड्डी से करमेलवा होते हुए परसेलवा नाहर तक 2.5 किमी, हुसैनाबाद के कालापहाड़ से महुदंड तक 12 किमी, नाैडीहा बाजार डगरा पिकेट से साल्वे तक 5 किमी, नौडीहा बाजार डगरा से रतनाग वाया कटवर्ती तक 5 किमी, नौडीहा बाजार डगरा से नवगढ़ा तक 5 किमी व नौडीहा बाजार झलदाग से डगचामोड़ तक 5 किमी सड़क निर्माण शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FTDfgn

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages