Breaking

Saturday, September 26, 2020

बैक डोर से बिक रही सब्जी कारोबारी ले रहे ज्यादा दाम, लोगों की मजबूरी का उठा रहे फायदा

राजधानी में लॉकडाउन के चौथे दिन शहर में लोगों की जरूरत की कुछ चीजें कारोबारी बैक डोर से देने लगे हैं, लेकिन वह लोगों की मजबूरी का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं। राशन के सामान और सब्जियों में कारोबारी अतिरिक्त मार्जिन ले रहे हैं। सब्जियां मुंहमांगी कीमत पर बेची जा रही हैं।

प्रशासन ने रायपुर में सख्त लॉकडाउन लगाया है। इस वजह से लोगों को न तो राशन मिल पा रहा है और ना ही सब्जियां उपलब्ध हो पा रही हैं, लेकिन शहर के आउटर में और गली मोहल्लों में कारोबारी बैक डोर से सामान दे रहे हैं।

कोरोना की वजह से राशन के समान पहले से ही लोगों को महंगे मिल रहे हैं लेकिन लॉकडाउन में कारोबारी बैक डोर से सामान देने के कारण अतिरिक्त मार्जिन ले रहे हैं। उनका कहना है कि चोरी छुपे सामान देने में खतरा है। कभी भी कार्रवाई हो सकती है इसलिए वे ज्यादा मार्जिन ले रहे हैं। यही नहीं कुछ कारोबारी या दुकानदार भीतर से लोगों को सब्जियां भी सप्लाई कर रहे हैं। वे सब्जियों की मुंह मांगी कीमत वसूल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vegetable traders selling from back door are getting higher prices, taking advantage of people's helplessness


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kS2gHy

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages