Breaking

Sunday, September 6, 2020

साइंस कॉलेज में आईटी सहित 7 नए कोर्स शुरू

शिक्षा सत्र 2020-21 से साइंस कॉलेज में इंफर्मेशन टेक्नालॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट, इन्वायरमेंटल साईंस, कंज्यूमर प्रोटेक्शन, ह्यूमन राइट्स, रूरल डेवलपमेंट और बिजनेस स्किल पर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे। यह सभी कोर्स 6-6 महीने के हैं। इन्हें करने के बाद रोजगार के अवसर प्राप्त करने में आसानी होगी। इसी तरह योग एजुकेशन और फिलोसॉफी पर पीडी डिप्लोमा भी कर सकेंगे। नए सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन साइंस कॉलेज प्रशासन अपने खर्च पर करेगा। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।

कॉलेज में विभागवार होगा नए कोर्स का संचालन

संस्था के प्राचार्य डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि स्ववित्तीय योजना के तहत भू-गर्भ शास्त्र विभाग की ओर से सर्टिफिकेट इन डिजास्टर मैनेजमेंट, वनस्पति शास्त्र विभाग से सर्टिफिकेट इन इंवायरमेंटल साइंस, राजनीति शास्त्र विभाग से सर्टिफिकेट इन ह्यूमन राईट्स, कंप्यूटर साइंस विभाग से सर्टिफिकेट इन इंफर्मेशन टेक्नोलाॅजी, कॉमर्स विभाग से सर्टिफिकेट इन कंज्यूमर प्रोटेक्शन, सर्टिफिकेट इन रूरल डेव्हलपमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन बिजनेस स्किल संचालित किए जाएंगे।

डिग्री के साथ अब कर सकेंगे नए सर्टिफिकेट कोर्स

कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संजू सिन्हा ने बताया कि इन सर्टिफिकेट कोर्स में बाहर के छात्रों के साथ साथ कॉलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राएं भी प्रवेश ले सकेंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए 20-20 सीटें तय की गई हैं। इनमें शासन के नियमानुसार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। यह सभी कोर्स रोजगारोन्मुखी हैं। कोर्स करने वालों को रोजगार मिल सकेगा।

एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम इसी सत्र से होगा शुरू

समाज शास्त्र विभाग की ओर से इसी सत्र से कॉलेज में एमएसडब्ल्यू का भी कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए पहले ही अनुमति मिल चुकी है। योग एजुकेशन एंड फिलासफी सर्टिफिकेट कोर्स में स्नातक कर चुके छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यह एक साल का कोर्स होगा। दोनों ही पाठ्यक्रमों में शासन के नियमों का पालन करते हुए प्रवेश दिया जाएगा। पाठ्यक्रम छात्रों को क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ अन्य कार्यों से जोड़ सकेगा।

4 नए कॉलेज में भी इस प्रकार के कोर्स की तैयारी

सत्र शुरू होने के पहले महाविद्यालय ने राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी। उच्च शिक्षा विभाग ने नए कोर्स शुरू करने के लिए अनुमति पत्र जारी कर दिया है। इसके अलावा 4 और महाविद्यालयों में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। हालांकि कॉलेज के नाम तय नहीं किए गए हैं। आगामी दिनों मंे होने वाली बैठक में इन कॉलेजों के नाम तय किए जाने हैं। ताकि वहां के छात्रों को भी रोजगार के बेहतर अवसर कोर्स पूरा करने के बाद मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/326Hxcx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages