बैरिया टिकैत टोला गांव की एक महिला ने एक महिला तीन पुरुष सहित आठ अज्ञात लोगो पर घर मे घुस कर मारपीट करते हुए गलत नियत से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिस आवेदन पर देवरी थाना कांड संख्या 269/20 के तहत मामला दर्ज किया गया। बैरिया टिकैत टोला गांव के उमेश राम की पत्नी रेखा देवी के अनुसार कुछ माह पूर्व घर के बगल लखन मिस्त्री के घर मे एक महिला किराए पर रहती है उसके घर कुछ लोगो का आना जाना लगा रहता है जबकि आने जाने वालों का उस महिला से कोई संबंध नही है।
तो उस महिला के इस काम का विरोध किया तो सीधे धमकी देते हुए कि अगर विरोध की तो दुराचार करवाते हुए जान से मरवा देंगे। बीते 9 सितंबर को घर मे दो व्यक्ति जबरन घुस गया और धक्कामुक्की करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा। जिसकी शिकायत जिस घर मे महिला किराए पर रह रही है उसके मकान मालिक लखन मिस्त्री से की तो उसने भी जान से मरवा देने की धमकी दिया।
वहीं बीते 20 सितम्बर को दो बाइक पर चार लोग आए और घर मे घुसकर अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा। इस बाबत देवरी थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि महिला के आवेदन पर तीन नामजद क्रमशः शहनाज खातून, लखन मिस्त्री व खोरोडीह गांव के कारू मिंया उर्फ मुस्तकीम व पांच अज्ञात लोगों पर आरोप लगाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1GoaH






No comments:
Post a Comment