Breaking

Thursday, September 24, 2020

नेटवर्क नहीं इसलिए मोहल्ला क्लास में पढ़ाई कर रहे बच्चे

अंदरुनी इलाकों में नेटवर्क नहीं होने से बच्चों को मोहल्ला क्लास से पढ़ाई कराई जा रही है। बच्चे भी उत्साह के साथ इसमें शामिल हो रहे हैं। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों को पड़ा है। इसके चलते नए शिक्षा सत्र में अब तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं। सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित किया जा रहा है। लेकिन कई जगहों पर तकनीकी खामियों से चलते इससे भी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। अंदरूनी इलाकों में नेटवर्क की सबसे बड़ी समस्या है। वहीं कई ग्रामीणों के पास एंड्राइड फोन भी नहीं है। इन समस्याओं को देखते हुए शिक्षकों ने गांव के रंगमंच, सामुदायिक भवनों, पेड़ के नीचे बच्चों का समूह बनाकर मोहल्ला क्लास संचालित कर रहे हैं। इसमें बच्चे भी उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। पूर्व माध्यमिक शाला चिल्हाटी के प्रधान पाठक डीएस नायक ने बताया बच्चों को अलग-अलग जगह बैठा कर पढ़ाई कराई जा रही है, मोहल्ला क्लास के समय सरपंच प्रतिभास महेश सलाम, कुंवर सिंह नेताम, लाल साहेब ठाकरे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वसीम कुरैशी आदि बच्चों को मास्क वितरण कर प्रोत्साहित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Children studying in Mohalla class, not networks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/305T0rm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages