Breaking

Thursday, September 24, 2020

दो अंचल कर्मी थे एसीबी के निशाने पर शिकायतकर्ता के नहीं पहुंचने से बचा

गिरिडीह अंचल कार्यालय में जहां गुरुवार को एक राजस्व कर्मी घूस लेते धरा गया, वहीं सब ठीक रहता तो एक दूसरा कर्मचारी भई एसीबी के हत्थे चढ़ने वाला था। क्योंकि दो कर्मियों के खिलाफ एक ही दिन दो अलग-अलग लोगों ने एसीबी धनबाद में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज के बाद एसीबी की टीम ने एक ही दिन दोनों रिश्वत के मामलों की जांच भी की थी, जिसमें लेन-देन की पुष्टि भी हो चुकी थी। लेकिन संयोग रहा कि सिर्फ राजस्व कर्मचारी संजय साव ही रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ।

जबकि एक अन्य कर्मी के बचने का कारण हुआ कि सूचक को अपने बीमार पिता का इलाज कराने दो दिन पूर्व रांची जाना पड़ गया, लिहाजा वह रिश्वत देने एसीबी टीम के साथ अंचल नहीं पहुंच सका। इस संबंध में शिकायतकर्ता सुरेश साव ने बताया कि जमीन के म्यूटेशन के लिए उन्होंने आवेदन दिया था। काफी समय दौड़ाने के बाद कर्मचारी संजय कुमार साव के द्वारा म्यूटेशन के एवज में 5 हजार रुपए की मांग की गई।

जिसके किश्त के तौर पर वह पहले ही एक बार 1000 और दूसरी बार 500 रुपया दे चुका है। बावजूद उसे लगातार दौड़ाया जा रहा था और म्यूटेशन में आनाकानी की जा रही थी। जिससे परेशान हो भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद योजना बनाकर कार्रवाई की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There were two zone workers, the complainant did not reach the target of ACB


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/308UyAN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages