Breaking

Thursday, September 24, 2020

शहर की सड़कों की मरम्मत शुरू, अब भरे जा रहे हैं गड्‌ढे

शहर के सड़कें बारिश के चलते कंडम हो गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर दैनिक भास्कर ने लगातार खबर प्रकाशित कर विभाग को अवगत कराया था।
इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कराया है। नगर के दल्ली रोड़ पर मुख्य चौक से लेकर वनोपज नाका तक कई गड्ढे हो गए थे। वहीं मुख्य चौक से अंतागढ़ रोड़ में बैंक, पेट्रोल पंप के सामने से लेकर अंतिम डिवाइडर तक गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे थे। इन गड्ढों के चलते कई लोग हादसे का भी शिकार हो चुके हैं।
गड्ढों में बारिश का पानी भरने से इसका अंदाजा ही नहीं लग पाता और लोग इसके वाहन सहित चलते जाते हैं और अनियंत्रित होकर गिर रहे थे। इस समस्या को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। अब सड़कों की मरम्मत होने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। हिचकोले खाने से थोड़ी राहत मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Repair of city roads started, pits are being filled now


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mSflT5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages