Breaking

Tuesday, September 1, 2020

स्कूल बंद पर शिक्षा विभाग मरम्मत भी नहीं करवा रहा

कुआकोंडा ब्लॉक के नक्सल प्रभवित क्षेत्र के बुरगुम, पुजरीपाल, रेवाली, बर्रेम, नीलावाया, पोटाली में दर्जनों स्कूल जर्जर हालत में हैं जिनकी शिक्षा विभाग द्वारा मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। कोरोना की वजह से स्कूल बंद पड़े हैं नहीं तो बारिश में इन स्कूलों में क्लास लगाना मुश्किल हो जाता है।
जिन गांवों के स्कूल भवन जर्जर हैं वहां के सरपंचों ने बताया कि अधिकारियों को स्कूल भवन जर्जर होने की सूचना दे चुके हैं। कुआकोंडा ब्लॉक के ये सभी स्कूल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं जहां सालों से स्कूल भवनों की मरम्मत नहीं कराई गई है। कुछ स्कूलों के लिए मरम्मत कार्य स्वीकृत भी हुए हैं लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा काम शुरू नहीं किया गया है। बर्रेम के दो स्कूल भवनों की मरम्मत की स्वीकृति मिली है मगर इनका भी काम शुरू नहीं हो पाया है। बर्रेम के स्कूल की मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत द्वारा दो महीने पहले ही अग्रिम राशि 2 लाख 20 हजार का आहरण रेवाली ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है लेकिन काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा कहां-कहां के स्कूल भवनों को मरम्मत की जरूरत है शिक्षकों से जानकारी लेकर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Education department is not even doing repairs on school closure


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hRPLuf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages