इलाके में लगातार तेज गति से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब हाटबाजार संचालित होना काफी कठिन हो गया है। इसी गंभीर होती स्थिति को ध्यान में रखते हुए हाटबाजार व्यापारी संघ केशकाल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नीरज अग्निहोत्री ने हाट बाजार व्यापारी संघ को भंग करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से मानते हुए संघ को भंग कर दिया और फैसला किया कि शासन-प्रशासन व पंचायतों के निर्णय का इंतजार किया जाएगा। अब जब तक स्थिति
समान्य नहीं होती, चाहे उसके लिए कई महीने ही क्यों न लग जाए, सभी हाटबाजार व्यापारी इंतजार करने के लिए तैयार हैं।
हाटबाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने अंतिम बयान में नीरज अग्निहोत्री ने कहा कि जान है तो जहान है। हाट बाजार व्यापार तो समान्य स्थिति के बाद पुनः संचालित हो ही जाएगी। लेकिन जाने अंजाने किसी के जीवन के साथ खिलवाड़ गलत होगा, जीवन दोबारा नहीं मिलेगा, जब तक स्थिति सामान्य न हो जाए। तब तक शासन प्रशासन व पंचायतों द्वारा हाट बाजारों का संचालन बंद रखना ही सबसे उचित फैसला होगा।
जिले में 15 दिन पूर्ण लॉकडाउन की मांग
अग्निहोत्री ने एसडीएम से माग की है कि केशकाल क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केशकाल सहित कोंडागांव जिले में 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करना चाहिए। अब यही एकमात्र बचाव का उपाय नजर आ रहा है। यदि जिले मे संभव न हो तो कम से कम केशकाल अनुविभाग में तो 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की। इस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी दीनदयाल मण्डावी ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर है उचित समय पर उचित फैसला लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZceDFY
No comments:
Post a Comment