Breaking

Wednesday, September 30, 2020

स्पेशल ट्रेन केंवटी-रायपुर आज से होगी बंद

केंवटी से रायपुर तक चल रही स्पेशल ट्रेन के पहिए 1 अक्टूबर से आगामी आदेश तक के लिए एक बार फिर से थम जाएगी। कोरोना काल में कई जगह लॉकडाउन जारी है, ऐसे में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की संख्या कम है।
रेलवे विभाग ने जब ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या व इससे होने वाली आय को लेकर सभी स्टेशन मास्टरों से जानकारी ली तो यह सामने आया कि रोजाना सफर करने वाले भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से 4 से 30 सितंबर तक यात्रियों की संख्या काफी कम रही। इसके चलते 1 अक्टूबर से ट्रेन का संचालन आगामी आदेश तक लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना काल में 18 मार्च से ट्रेन संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद 4 व 30 सितंबर से ट्रायल बेस पर दोबारा शुरू किया गया था। 4 सितंबर से शुरू सुबह से दोपहर तक चलने वाली ट्रेन डेमू स्पेशल 07815 को 29 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। 5 सितंबर से शुरू सुबह चलने वाली टेन 07816 को 30 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद पहिए थम जाएंगे।

भानुप्रतापपुर से 508 यात्रियों ने किया सफर
भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से यात्री 4 सितंबर से 30 सितंबर तक महज 508 यात्रियों ने सफर किया । स्टेशन मास्टर जेके राव ने बताया 27 दिन चली ट्रेन में 508 यात्रियों ने सफर किया और इससे 13 हजार 855 रुपए की आमदनी हुई। औसतन यात्री प्रतिदिन महज 18 यात्रियों ने सफर किया है। कोरोना काल के पहले यहां से प्रतिमाह 6300 सवारी सफर करते थे और 2 लाख की आमदनी होती थी। औसतन प्रतिदिन 210 सवारी सफर करते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special train Cantt-Raipur will be closed from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cLUWdz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages