Breaking

Wednesday, September 30, 2020

आखिरकार खुले दो अतिरिक्त आधार कार्ड केंद्र, आधी रात से ग्रामीणों को अब नहीं लगना पड़ेगा लंबी लाइन में

विगत 24 सितंबर को दैनिक भास्कर में “कतार में आधार” शीर्षक प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित होने के बाद एसडीओ जयवर्धन कुमार ने जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी को पत्र प्रेषित कर दो अतिरिक्त आधार कार्ड केंद्र खोलने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में बुधवार को धुरकी मोड़ स्थित डॉ संतोष कुमार के मकान में और पुराना पंचायत भवन बैल बाजार चेचरिया में एक-एक अतिरिक्त आधार कार्ड केंद्र खोला गया। खुलने के बाद से आधारकार्ड भी बनाना प्रारंभ हो गया।

अब आधार कार्ड केंद्र खुल जाने से दूरदराज से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों से महिलाएं, पुरुष को आधी रात से लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात तक प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार कार्ड केंद्र खुला रहा रात भर ग्रामीण लाइन में नहीं खड़े हो। इसके लिए आधार कार्ड केंद्र संचालक द्वारा स्वयं केंद्र में रहकर जग्वारी भी कि गई। जानकारी के अनुसार जितने लोग आधी रात में लाइन लगाने पहुंचे थे। आधार कार्ड केंद्र संचालक के द्वारा उन्हें घर जाने को कहा गया। आधार कार्ड केंद्र संचालक के द्वारा बताया भी गया कि अब सिर्फ एक जगह आधार कार्ड केंद्र नहीं है। दो अतिरिक्त आधार कार्ड केंद्र भी खुल गया है इसीलिए वे लोग 10 बजे से आकर नया आधार कार्ड बनवा कर या सुधार करवा कर आराम से घर जा सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Finally, two additional Aadhar card centers open, from midnight, villagers will no longer have to be in long line


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l2ECbc

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages