Breaking

Wednesday, September 30, 2020

नशे में पहुंचा बीट गार्ड, शिकायत करने पर दूसरे अफसर ने कराया सीमांकन

ग्राम विनायकपुर में सीमांकन 30 सितंबर को करने आसपास गांव के ग्रामीण और सरपंच, ग्राम पटेल गांव के प्रमुखों ने सुबह 10 बजे एकत्र हुए। इस कार्य के लिए वन विभाग का बीट गार्ड अहमद खान पहुंचा। वह शराब के नशे में पहुंचा और ग्रामीणों के बीच पागलों जैसी हरकत करता रहा। वह बार-बार चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहा था कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, जिसको शिकायत करना है कर लो। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और इसकी शिकायत अधिकारियों से की।

दोपहर 2 बजे पहुंचे दूसरे अफसर
डिप्टी रेंजर दोपहर 2 बजे पहुंचे और सीमांकन का कार्य पूरा कराया। बुधवार को विनायकपुर, डुवा, बोगर के सैकड़ों ग्रामीण सरहद सीमांकन के लिए पहुंचे थे। सरपंच रविशंकर मंडावी, वार्ड पंच रमिला मतलामी, बुधराम कोर्राम, बीरन कोर्राम, गायता तेवजा कोमरा ने बताया कि बीट गार्ड अहमद खान नशे की हालत में पहुंचकर पागलों जैसी हरकत करता रहा। डिप्टी रेंजर केएस नरेटी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर दूसरे स्टाफ के साथ सीमांकन प्रारंभ किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Beat guard drunken, another officer demarcated on complaint


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34cIQGz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages