Breaking

Friday, September 4, 2020

ग्रामीणों के चक्काजाम के बाद एक घंटे में शुरू हो गया काम

ग्राम मनकेशरी में एक माह से बंद पड़े नाली निर्माण को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन करते चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का प्रदर्शन सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे चला तथा इस दौरान सड़क पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। मौके पर सरपंच ने पहुंच एक घंटे में काम शुरू कराने आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे।
ग्राम मनकेशरी में 3.92 लाख की लागत से 190 मीटर नाली निर्माण का काम मई माह से चल रहा है। ठेकेदार द्वारा शुरू से निर्माण कार्य धीमी गति से कराया जा रहा है। यही नहीं पिछले एक माह से तो काम पुरी तरह बंद पड़ा है। नाली निर्माण के लिए सड़क किनारे खोद कर छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। नाली निर्माण को लेकर दो माह पहले भी ग्रामीणों ने सरपंच से भेंटकर नाराजगी जताई थी। तब सरपंच ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था की काम में तेजी लाते 30 अगस्त तक काम पुरा कर दिया जाएगा। काम में तेजी लाना तो दूर उल्टे एक महीने से काम बंद कर दिया गया। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए तथा चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नाली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए। ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम कर देने से कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग बंद हो गया। काफी देर तक भी जब चक्काजाम समाप्त नहीं हुआ तो वाहनों को दूसरे रास्ते से रवाना किया गया। सुबह 10 बजे मौके पर गांव की सरपंच पहुंची तथा एक घंटे में काम शुरू कराने का वादा किया जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया। सुबह 10 बजे प्रदर्शन समाप्त होने के बाद ठेकेदार को मौके पर बुलाकर सुबह 11 बजे काम शुरू कराया गया। ग्राम मनकेशरी के कमलेश पटेल, वंदना पटेल, जितेंद्र पटेल, बृजेश सिंह ने कहा गांव के मुख्य मार्ग में बन रही नाली निर्माण काम बेहद धीमी गति से चल रहा है इससे गांव के लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।

मजदूर व बारिश के कारण काम प्रभावित
महिला सरपंच ममता शेरवई ने कहा नाली निर्माण काम बारिश व मजदूरों के कारण प्रभावित हुआ। बीच में त्यौहार पड़ेन से भी मजदूर काम पर नहीं आ रहे थे। अब ठेकेदार को कहकर काम जल्दी पूरा करने कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Work started in an hour after the villagers' check-in


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z6hIqW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages