Breaking

Tuesday, September 22, 2020

हाईवे के किनारे बन रही नाली दो वर्ष से अधूरी, बारिश का पानी भरने से जगह-जगह हुए गड्ढे बन रहे हादसे का कारण

नेशनल हाईवे क्रमांक 43 सड़क का चौड़ीकरण और नाली निर्माण अधूरा पड़ा है। वहीं बारिश में वाहनों के चलने के कारण हाईवे से जुड़ने वाले तिगड्डा चौक और के दोनों ओर सड़क जानलेवा बन गई है। इससे रोज दुर्घटना हो रही है।
वहीं निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार व कर्मचारी नदारद हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बात दें कि यह कार्य पिछले दो वर्ष से चल रहा है। जो अब तक अधूरा है। इसके चलते पटना में कोरिया फ्यूल सेंटर से आदर्श चौक होते हुए नकटी तालाब तक और जमगहना से छिंदड़ांड़ तक सड़क जानलेवा बन चुकी है। बारिश के पानी के बहाव एवं वाहनों के चलने से सड़क किनारों पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं। यहां बाजार पारा पहुंच एवं कुड़ेली पहुंच सड़क हाईवे से 3 फीट नीचे हो गई है।
आदर्श चौक से नकटी तालाब तक आधी सड़क में गिट्टी व डामर लगाकर चलने योग्य बना दी है। वहीं सड़क के आधे हिस्से में गिट्टी डालने के लिए खुदाई कर छोड़ दिया है। जो राहगीरों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ। आदर्श चौक में नाली निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने और सड़क से 3 फिट नीचे नाली बने होने से आदर्श चौक में बरसात होने पर सड़क के दोनों ओर पानी रुक जाता है जो लोगों के घरों व व्यापारियों के दुकानों में घुसता है। इससे काफी परेशान है, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए कई नाली निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग की लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है। इसके कारण हर समय गड्‌ढों में फंसकर हादसे का खतरा बना रहता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Drains on the side of the highway are incomplete for two years, due to the filling of rain water, pits are being created in different places.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RPeiVz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages