पद्भनाभपुर पुलिस चौकी के ग्रांड सिटी इलाके में चोरी हो गई। महिला बैंक कर्मी का पति उसे बैंक पहुंचाने के बाद घर लौटा तो घटना का पता चला। पुलिस ने शनिवार देर रात स्वणिश नरांजे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। स्वणिश ने पुलिस को बताया कि वह सीएसईबी में नौकरी करता है।
सुबह 9.30 बजे वह अपनी पत्नी को पोटिया कला स्थित ग्रामीण बैंक पहुंचाने गया था। इसके बाद वह मार्केट गया। घर लौटा तो चोरी की घटना का पता चला। करीब 49 हजार रुपए की चोरी हुई। इधर भट्टी पुलिस ने बीएसपी से स्क्रैप केबल चोरी करके भाग रहे बदमाश कनक पिता धनीराम निवासी स्टेशन रोड़ मरोदा को रविवार सुबह गिरफ्तार किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33EkiG0






No comments:
Post a Comment