Breaking

Sunday, September 20, 2020

जमीन विवाद में हत्या करने आया सुपारी किलर पकड़ाया, कट्‌टा-कारतूस जब्त

पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर मेराल से एक सुपारी किलर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक दिलीप खलखो ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय मेंं पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि भूूमि विवाद में एक पक्ष ने दूूसरे पक्ष की हत्या करानेे की नीयत से सुपारी किलर मेराल थाने के पेेंदली गांव निवासी गुड्डू अंसारी को पैैसा दिया था। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुड्‌डू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

गुड्‌डू के पास से तीन पंद्रह का एक देशी कट्‌टा, पांच कारतूस, नौै हजार चार रुपये नगद व एक काले रंग का हैंड बैग बरामद किया है। उन्होंने कहा गिरफ़्तार गुड्डू अंसारी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह नक्सली गतिविधियों के अलावा बस डकैती, आर्म्स एक्ट, अपहरण जैैसे मामले में पूर्व मेंं भी जेल जा चुका है। उन्होंने कहा कि नक्सलियोंं व अपराधियों की प्रत्येक गतिविधियोंं पर पुलिस की पैनी निगाह है। किसी भी हालत मेंं समाज में अंशाति नहीं फैलाने दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Xek5Z

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages