Breaking

Tuesday, September 29, 2020

अब भी लग रही आधार की कतार, नया कार्ड बनाने-सुधार कराने रात भर जाग रहे लाेग

बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में पूरे प्रखंड के लिए एकमात्र आधार कार्ड केंद्र है, जहां लोग अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए रात से ही कतार में खड़े होते हैं। अगर खुद खड़े नहीं हाे पाए ताे अपना बैग, फॉर्म आदि लाइन में लगाते हैं। स्थिति यह है कि पूरे प्रखंड के लिए एक मात्र आधार कार्ड केंद्र होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में दैनिक भास्कर में 24 सितंबर काे खबर भी प्रकाशित की गई थी, जिसमें इस समस्या काे उठाया गया था। हालांकि इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

एक ही केंद्र होने के कारण केंद्र संचालकों की मनमानी भी चलती है। जिसके कारण लोगों का आधार कार्ड समय पर नहीं बन पाता है। आधार कार्ड के बिना लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रधानमंत्री आवास योजना, बैंक में खाता खोलवाने, मनरेगा में कार्य के लिए जॉब कार्ड बनवाने या विद्यालयों में बच्चो का नामांकन कराने सहित हर जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी उन बेरोजगार युवाओं को होता है। जिनके आधार कार्ड में जन्मतिथि कि जगह सिर्फ वर्ष लिखे होते हैं। यह भी केंद्र संचालकों के द्वारा किया जाता है ताकि सुधार के लिए पुनः लोग केंद्र पर आएं। आधार कार्ड निर्माण के लिए लोगों से पचास से सौ रुपए तक लिए ही जाते हैं। लोगो को आधार कार्ड बनवाने के एवज में कितनी राशि का भुगतान करना है इसकी जानकारी भी नहीं है। लोग किसी तरह आधार कार्ड बनवाने के लिए बेचैन रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Still looking at the base of the base, making new card and making improvements


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jiUbLI

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages