Breaking

Tuesday, September 29, 2020

10 दिन में एनएच-75 के सभी गड्ढे भरे ठेकेदार- एनएचएआई

बंशीधर नगर के बिलासपुर से पलामू के पड़वा मोड़ स्थित एनएच 75 के खतरनाक गड्ढे को दुरुस्त करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार भारत सरकार के परियोजना निदेशक ने संज्ञान लिया है। निदेशक ने दस दिनों के अंदर सभी गड्ढों को भरने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार परियोजना निदेशक प्रभात कुमार ने एनएच 75 के जीर्णोद्धार कार्य के संवेदक मैसर्स बेलजी रत्ना सोरठिया प्राइवेट लिमिटेड को पत्र भेजकर दस दिनों के अंदर एनएच 75 पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

भेजे पत्र के माध्यम से कहा कि 25 सितंबर को जिला स्तरीय बैठक में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा गड्ढे भरने का निर्देश दिया गया था। वही बंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एनएच 75 पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटना होने की स्मार पत्र प्राप्त हुआ था। उन्होंने संवेदक को भेजे पत्र में कहा कि आए दिन दुर्घटना को देखते हुए दस दिनों के अंदर सभी बड़े छोटे गड्ढे को भरकर दुरुस्त करें। परियोजना निदेशक ने पत्र का प्रति एनएच 75 के क्षेत्रीय कार्यालय रांची तथा गढ़वा जिले के उपायुक्त को भेज कर मामले से अवगत कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Shc41f

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages