Breaking

Wednesday, September 30, 2020

सात दिन के अंदर सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो भाजयुमो करेगा आंदोलन

तपकरा-लावाकेरा सड़क की बदहाली को लेकर आम लाेग सहित पार्टी संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कुनकुरी से लवाकेरा मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को भाजयुमो कुनकुरी विधानसभा के पदाधिकारियों ने फरसाबहार एसडीएम को ज्ञापन सौंपा्र। भाजयुमो के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विभाग के द्वारा 7 दिन के अंदर कुनकुरी से लवाकेरा मार्ग को चलने लायक और सांस लेने योग्य नहीं बनाती है तो आमजन के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम को सड़क की समस्या से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कुनकुरी लवाकेरा मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढें हाे चुके है। इस मार्ग में वाहन चलाना दूभर हो गया है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क के गड्ढाेें में पेंच वर्क में मिट्टी एवं बोल्डर का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे भारी वाहनों की आवागमन से सड़कों में धूल की गुब्बार उड़ रहे हैं।
इस मार्ग के किनारे बसे लोगों को धूल से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया की विभाग को कई बार इस सड़क की मरम्मत को लेकर शिकायत कर चूके हैं। लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जाती है। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि 7 दिवस के भीतर इस सड़क का डामरीकरण नहीं होने पर पूरे कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the road construction does not start within seven days, the BJYM will agitate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GdT3KT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages