Breaking

Wednesday, September 30, 2020

मझिआंव में बिजली बिल के दो दर्जन बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन

बिजली विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर के निर्देश पर लाइनमैन जितेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में टीम तैयार कर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग दो दर्जन की संख्या में बिजली बिल के बकायेदारों का बिजली का कनेक्शन काटा गया। इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए जितेंद्र कुमार पासवान ने बताया की विभागीय निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली बिल के बकायेदारों का बिजली डिस्कनेक्ट करने का अभियान शुरू किया गया है। कहा की आज की तारीख में दो दर्जन बिजली बिल के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया।

जिसमें राम सिहासन तिवारी, जवाहर साव, जीत बंधन प्रसाद, सुभाष चंद्र प्रसाद, राजेश्वर राम, उमाशंकर, अर्जुन साव, रजनी कांत शर्मा, नसी खान, किरण देवी, परशु सिंह एवं कौशल राम सहित दो दर्जन बकायेदारों का नाम शामिल है। इन सभी बकायेदारों पर लगभग 803,815.03 पैसे (आठ लाख तीन हजार आठ सौ पंद्रह रुपये तीन पैसे) बिजली विभाग के बकाया राशि है। कहा की इन बकायेदारों के द्वारा जब तक बिजली बिल की भरपाई नहीं की जाती है, तब तक इनकी लाइन डिस्कनेक्ट ही रहेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि चोरी करते पकड़े जाने पर विभागीय कानूनी करवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में लाइनमैन अमरेश कुमार राम, विजय मेहता, जितेंद्र कुमार रवि, गुड्डू सिंह, कंचन विश्वकर्मा, विकास कुमार, रामअवतार चौधरी, सुनील रजक, सुनील कुमार यादव एवं हीरानंद कुमार शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cKK9Ae

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages