Breaking

Thursday, October 1, 2020

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक ही उपाय है मास्क का प्रयोग : प्रभाष

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत में हेल्प एज इंडिया द्वारा संचालित हो रहे वृद्धजन स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए हेल्प एज इंटर नेशनल परियोजना समन्वयक प्रभाष झा ने बताया कि बुजुर्गों के लिए समर्पित संस्था हेल्प एज इंटरनेशनल के अस्तित्व परियोजना के तहत बुजुर्गों के बीच कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुजुर्गों को शारीरिक दूरी का पालन करने एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने को लेकर विशेष रुप से जागरूक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एकमात्र उपाय मास्क का प्रयोग करना है। अस्वस्थ महसूस होने की स्थिति में घर पर ही रहे।
बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर चिकित्सकों से परामर्श लें। सार्वजनिक स्थानों पर 6 फीट की दूरी बनाए रखें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचे। बताया कि बुजुर्गों का इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने से डर बना रहता है। इसलिए बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौके पर पंचायत समन्वयक प्रकाश, सियाराम मालाकार, रोहित मेहता, रामचंद्र मेहता, रामनारायण मंडल, देवनारायण मंडल, लक्ष्मण पंडित, हरि नारायण पासवान, शत्रुघन सिंह, शत्रुघ्न साहनी, बेचू शर्मा सहित कई वृद्ध महिला व पुरुष मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भगवानपुर के जागरूकता शिविर में शामिल बुजुर्ग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gb64oG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages