Breaking

Tuesday, September 1, 2020

पहले दिन कम दिखे यात्री, संचालक बोले-डीजल का दाम निकलना मुश्किल

सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार से रांची-रामगढ़ व आसपास के जिले में बसों का परिचालन आरंभ तो हुआ। लेकिन यात्रियों के अभाव में बस पड़ाव में सन्नाटा पसरा रहा। रांची-रामगढ़ रूट के बस चालक विनोद प्रसाद ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनीटाइजर के साथ-साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यात्रियों का अभाव है। बस पड़ाव में सन्नाटा पसरा है।

रामगढ़ से बोकारो के लिए यात्रियों से दो सौ रुपये तथा रांची और हजारीबाग के लिए 120 रुपये किराया वसूले जाने के बावजूद पूरे बस में मात्र 10-12 सवारी मिल रहे हैं। जिससे तेल का खर्चा तक नहीं निकल पा रहा है। वहीं रांची-रामगढ़ मार्ग स्थित टॉल प्लाजा और बोकारो टॉल प्लाजा में टॉल चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों को लेकर बस चलाना संभव नहीं दिख रहा है। वहीं एजेंटों ने बताया कि छह माह से लगातार लॉकडाउन में बस के परिचालन पर रोक लगाये जाने के बाद कई बस चालक व कंडक्टर व हॉक्र के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे कई हॉकर बाजार समिति में मोटिया-मजदूरी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The first day saw less passengers, the operator said - Difficult to get the price of diesel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jH5vkB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages