जिले में नागलोक के नाम से प्रसिद्ध तपकरा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से लगभग दर्जनों गांव के उपभोक्ता खासे परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी का खामियाजा सिंगीबहार फीडर के विद्युत उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। तपकरा सब स्टेशन से सिंगीबहार फीडर से दिन में बिना वजह बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है, वही रात के 12 से 2 बजे के बीच बिजली सप्लाई भी बंद कर दी जाती है। सप्लाई बंद कर दिए जाने के बाद जब तक सब स्टेशन तपकरा के कंट्रोल नंबर में सम्पर्क न किया जाए, तब तक सप्लाई चालू नहीं की जाती है। फोन नहीं करने पर सुबह तक बिजली सप्लाई चालू नहीं की जाती है। क्षेत्र के केरसई, ऊपरकछार, लठबोरा, अबीरा, बूटकछार, रापाडांड़, कोहपानी, घासिमुंडा सहित दर्जनों गांव की बिजली सप्लाई टाइम बे टाइम अघोषित रूप से बंद होने से उपभोक्ता परेशान हैं। सैकड़ों उपभोक्ताओं ने यह भी कह दिया है कि जल्द बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारी नहीं गई तो क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RMtQcD






No comments:
Post a Comment