Breaking

Friday, September 18, 2020

क्वारेंटाइन सेंटर के लिए सब्जी फल खरीदी में नहीं हुई गड़बड़ी

क्वारेंटाइन सेंटर इमलीपारा कांकेर के लिए फल, सब्जी, पेयजल आदि की खरीदी में अनियमितता की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए समिति बनाई थी। शिकायत में खासकर टमाटर बहुत अधिक दरों में खरीदने की शिकायत थी। टीम ने जांच के बाद प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जिसमें शिकायत झूठी पाई गई तथा सेंटर के लिए फल, सब्जी, पेयजल आदि बाजार में प्रचलित दरों पर की खरीदी करना पाया गया।
कलेक्टर केएल चौहान ने क्वारेंटाइन सेंटर ईमलीपारा में टमाटर बहुत अधिक कीमतों में खरीदने के अलावा सब्जी तथा फल आदि बाजार दरों से अधिक दरों पर खरीदने की शिकायत को संज्ञान में लेते मामले की जांच के आदेश कृषि विभाग के उपसंचालक एनके नागेश, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्हीके गौतम को सौंपे थे। जांच टीम ने मामले की जांच की। खरीदे गए सभी वस्तुओं के मूल्य प्रचलित बाजार दर के अनुसार पाया गया।
जांच कमेटी सदस्यों ने कलेक्टर को प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया है उनके द्वारा शिकायतकर्ता के समक्ष दुकानदारों का बयान लिया गया। इसमें पाया गया कि टमाटर का दर प्रति कैरेट था ना कि प्रति किलोग्राम। टमाटर का मूल्य प्रति कैरेट 520, 550, 500 रूपए होना पाया गया। इसी प्रकार फल, ड्राईफुट, किराना सामान, टेंट सामान, रसोई सामग्री इत्यादि के देयकों के संबंध में संबंधित फर्मो से पूछताछ की गई। सभी देयकों को सही होना पाया गया तथा देयकों का फर्जी नहीं पाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iIOYfG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages