Breaking

Friday, September 18, 2020

मेराल में अवैध हथियार निर्माण कर रहे आठ लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश रावत खोत्रे के निर्देश पर कुसमही गांव में छापेमारी कर मेराल थाना क्षेत्र के कुसमही गांव में अवैध हथियार के निर्माण कर रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मानिक चंद प्रजापति का पुत्र श्रवण प्रजापति, रामदेव विश्वकर्मा का पुत्र श्रीकांत विश्वकर्मा, रामेश्वर मेहता का पुत्र लल्लू मेहता, रूपनारायण विश्वकर्मा का पुत्र अरुण विश्वकर्मा, देवेंद्र विश्वकर्मा का पुत्र सतेंद्र विश्वकर्मा, मनोज परहिया का पुत्र जोखन परहिया, मालिक पांडे का पुत्र आनंद पांडेय का नाम शामिल है।

पकड़े गए लोगों के पास से तीन देसी निर्मित कट्टा, एक पिस्टल, तीन अर्द्ध निर्मित कट्टा, तीन लेथ मशीन, एक हथियार बनाने वाला भांति, एक मोटरसाइकिल तीन मोबाइल तथा हथियार बनाने वाला अन्य सामग्री भी बरामद किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना मिली थी कि मेराल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम गठित कर छापेमारी किया। जहा से हथियार के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है। बाकी अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध उनके ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iMajVt

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages