पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी से दो स्कॉर्पियो वाहन की चोरी के बाद एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर दो पुलिस की टीम लगातार आरोपियों तक पहुंचने में लगी हुई है।
वाहनों में जीपीएस भी नहीं लगा हुआ है। ऐसे में चोरों के संभावित मोबाइल नम्बर का घटनास्थल पर लोकेशन देखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस झारखंड में आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि नगर के चांदो रोड में फैशन हट के संचालक अंजुम अंसारी की स्कॉर्पियो एवं उन्हीं के घर के बगल में जिला पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत के रिश्तेदार के स्कॉर्पियो एक ही रात में चोरी हुई थी। इसके बाद रामानुजगंज एसडीओपी नीतेश गौतम के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन कर पड़ताल के निर्देश दिए गए थे। अब बलरामपुर से लेकर रामानुजगंज तक के रास्ते में पड़ने वाले सभी सीसीटीवी के फुटेज पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। वहीं लगातार लोगों से पूछताछ कर सूत्र तलाशे जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस के द्वारा साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। चोरी के बाद दोनों स्कॉर्पियो के झारखंड में चले जाने की आशंका के बीच पुलिस टीम नजदीकी सभी थाना क्षेत्रों से संपर्क स्थापित कर स्कॉर्पियो की तलाश कर रही है।
पकड़े जाएंगे आरोपी
पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि झारखंड की ओर स्कॉर्पियो जाने से थोड़ी परेशानी तो जरूर हो रही है पर दो टीम रात दिन पड़ताल में लगी हुई है। जल्दी चोरों तक पहुंच जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mp57ZA
No comments:
Post a Comment